Saturday, May 9, 2009

ससुर और दामाद

दामाद ने अपने ससुर को
पत्र लिखा-


‘आज से पाँच साल पहले
शादी के समय
आपने जो घडी दी थी
वह आजकल बीमार है,
इसलिए बेकार है.’


ससुर जी का जवाब आया -
’केवल इतनी सी बात
घडी लौटा दो दामाद जी
हम बदल देंगे
यह आपका अधिकार है.’


पत्र पढकर दामाद मुस्कुराया
कलम संभाली , कागज उठाया
और दूसरा पत्र लिखा-
’आदरणीय ससुर जी ,
आज से पाँच साल पहले
घडी के साथ आपने जो लड़की दी थी
उसका भी घडी जैसा हाल है ,
और अपनी लड़की के बारे में
आपका क्या ख्याल है .’


ससुर जी का जवाब आया-
’दामाद जी हम तो
आपको पढा लिखा मानते थे
बड़ा ही समझदार जानते थे
लेकिन आप तो बडे अजीब हैं
केवल पाँच साल पुरानी बीमारी का
रोना रो रहे हैं, अरे जरा हमे देखिए
जो चालीस साल पुरानी बीमारी
आज भी ढो रहे हैं.’